डस्टबिन कैंपेन: लायंस क्लब सीकर डायमंड ने बाटें कचरा पात्र, लोगों को बताया साफ-सफाई का महत्व
लायंय क्लब सीकर डायमंड द्वारा बाजार में गंदगी को फैलने से रोका जा सके इसके लिए डस्टबिन कैंपेन चलाया गया, ताकि बाजार को साफ-सुथरा और बीमारियों से बचाया जा सकें.
लायंस क्लब सीकर डायमंड द्वारा आर.टी.ओ. स्थित कच्ची बस्ती में डस्टबिन कैंपेन चलाया गया. जिसके अंतर्गत क्लब द्वारा 50 से अधिक कचरा पात्र वितरित किए गए. कार्यक्रम संयोजक लियो लॉयन अखिलेश कौशिक ने बताया कि क्लब सदस्यों द्वारा कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों को साफ सफाई का महत्व बताया गया.
जैसा कि सभी को पता है कच्ची बस्ती में रहने वाले अधिकतर लोगों द्वारा सब्जी व चाट के ठेले लगाए जाते हैं उन्हें भी कचरा पात्र दिए गए, ताकि बाजार में गंदगी को फैलने से रोका जा सके. उन्हें साफ-सुथरा रहने और बीमारियों से बचाव के लिए अपने आसपास फैली हुई गंदगी को साफ करने का तरीका बताया गया. क्लब समय-समय पर मौसमी बीमारियों को बस्तियों में फैलने से रोकने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता रहेगा.
इस दौरान क्लब अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन, सचिव लॉयन समता जयपुरिया, कोषाध्यक्ष लॉयन देवेंद्र सोनी, लॉयन डॉ प्रीति जैन, लियो लॉयन सज्जन अग्रवाल, लॉयन अशोक जयपुरिया, लियो लॉयन मेघा अग्रवाल, लॉयन पंकज जैन, लॉयन सुमन सोनी, लॉयन पल्लवी जैन आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे.