नाथावतपुरा शाखा डाकघर में मंगलवार को डाक और आधार मेले का आयोजन हुआ, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी ली। शाखा पोस्ट मास्टर त्रिलोक सिंह ने समझाइश कर 15 बालिकाओं के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाते खुलवाए। मेले में 10 से ज्यादा आधार कार्ड नवीनीकरण, 7 आरडी खाते और 2 बचत खाते भी खोले गए। डाक विभाग के अधिकारियों ने लोगों को डाक बैंकिंग और अन्य योजनाओं के लाभों की जानकारी दी।