राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी आज 1 मई को सीकर जिले के खाटूश्यामजी पहुंचेंगी। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, वे दोपहर 1 बजे जयपुर से रवाना होकर करीब 2 बजे खाटू पहुंचेंगी। इस दौरे के दौरान वे छत्तीसगढ़ भवन में पर्यटन विभाग और शेखावाटी क्षेत्र के विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी, जिसमें हवेलियों के संरक्षण और मंदिर क्षेत्र के विकास को लेकर मंथन होगा।
इस अहम बैठक में झुंझुनूं, सीकर और चूरू के कलेक्टरों द्वारा आमंत्रित पर्यटन से जुड़े प्रमुख लोग भी मौजूद रहेंगे। बैठक में दोपहर 3 बजे भारत सरकार की ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ योजना के तहत खाटू मंदिर और आस-पास के क्षेत्र के विकास पर पीडीकोर कंपनी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
डिप्टी सीएम इसके बाद शाम 4 बजे खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन करेंगी और परिसर का निरीक्षण करेंगी। दौरा पूरा करने के बाद वे शाम 4:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
इस यात्रा से खाटूश्यामजी की धार्मिक पहचान के साथ-साथ क्षेत्रीय पर्यटन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। यह प्रयास शेखावाटी की धरोहर को सहेजने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।