पिपराली रोड स्थित एमके डिफेंस अकादमी में आज जश्न का माहौल रहा । संस्था डायरेक्टर कविता जाखड़ ने बताया कि डिफेंस के छात्र गौरव जांगिड़ जो कि लुहारु हरियाणा धमकौडा का रहने वाला है उसका पहले ही प्रयास में एयरफोर्स वाई ग्रुप में सिलेक्शन हुआ है बच्चे का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया और गांव के लिए रवाना किया गया छात्र के अभिभावकों द्वारा संस्था का आभार जताया गया इस मौके पे प्रिंसिपल विकास महला कोच अमित भालोठिया रतन सिंह शेखावत उपस्थित रहे। एम के ग्रुप डायरेक्टर इंजिनियर मनीष ढाका ने कहा कि एमके ग्रुप के पास में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे आते हैं जो सीकर में अपना भविष्य तलाशते हैं हमारी पूरी कोशिश रहती है कि हम बच्चे का सर्वांगीण विकास करें और उसका जिस क्षेत्र में भी रुचि है उसे क्षेत्र में उसकी पहुंचा सके जिससे कि वह अपना भविष्य बना सके