डीआरडीओ ने 1061 पदों पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर

डीआरडीओ CEPTAM 10 Admin & Allied भर्ती 1061 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. डीआरडीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं.

डीआरडीओ CEPTAM 10 Admin & Allied भर्ती 1061 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. इस भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डीआरडीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 तक कर सकते हैं. 

डीआरडीओ में भर्ती होने की सोच रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है. डीआरडीओ भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2022 तक रखी गई है. DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 के लिए योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क एवं सभी जानकारी नीचे दी गई है. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें. 

पदों की जानकारी: 

  • स्टेनोग्राफर Grade-I – 215 Posts

  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर (JTO) – 33 Posts

  • स्टेनोग्राफर Grade-II – 123 Posts

  • एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट A (English Typing) – 250 Posts

  • एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट A (Hindi Typing) – 12 Posts

  • स्टोर असिस्टेंट A (English Typing) – 134 Posts

  • स्टोर असिस्टेंट A (Hindi Typing) – 4 Posts

  • सिक्योरिटी असिस्टेंट A – 41 Posts

  • व्हीकल ऑपरेटर – 145 Posts

  • फायर इंजन ड्राइवर – 18 Posts

  • फायरमैन – 86 Posts

आवेदन शुल्क: 

  • सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन निशुल्क

  • अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं

 आयु सीमा:

  • स्टेनोग्राफर और जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक

  • अन्य पदों के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक

  • आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता: 

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड फर्स्ट के लिए योग्यता ग्रेजुएट

  • जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए पोस्ट ग्रेजुएट

  • स्टेनोग्राफर ग्रेड सेकंड, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए योग्यता 12वीं पास 

  • व्हीकल ऑपरेटर और फायर इंजन ड्राइवर के लिए योग्यता 10वीं पास और हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस

  • फायरमैन के लिए योग्यता 10वीं पास और फिजिकल

चयन प्रक्रिया:

  • रिटन एग्जाम

  • स्किल टेस्ट या फिजिकल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

  • मेडिकल एग्जाम

डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है. अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए डीआरडीओ सेप्टम 10 भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है.

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है.

  • इसके बाद DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है.

  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है.

  • अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है. अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं.

  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है.

  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है. 

Admin. Assistant A (English Typing)Admin. Assistant A (Hindi Typing)DRDO CEPTAM 10 A&A Recruitment 2022Fire Engine DriverFiremanJunior Translation Officersarkari jobSarkari ResultSecurity Assistant AStenographer Grade-IStenographer Grade-IIStore Assistant A (English Typing)Store Assistant A (Hindi Typing)Vehicle Operator