झुंझुनूं | जिले में 647 डंपरों की आरसी निलंबन के विरोध में जारी धरने के 11वें दिन गुरुवार को डंपर मालिकों ने चक्काजाम स्थगित कर दिया। बुधवार शाम कलेक्ट्रेट में कलेक्टर, एसपी और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई वार्ता में डंपर यूनियन को आश्वासन दिया गया कि आरसी जल्द बहाल की जाएगी और चालान राशि को लेकर सरकार से बातचीत की जाएगी। इसके बाद चक्काजाम का निर्णय वापस ले लिया गया।
गुरुवार दोपहर एएसपी फूलचंद मीणा, एसडीएम हवाई सिंह और कोतवाल हरजिंद्र सिंह धरना स्थल पहुंचे और डंपर मालिकों से संवाद कर उन्हें बताया कि डीटीओ को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आरसी बहाली व अन्य मांगों पर जल्द निर्णय होगा। इससे खुश होकर प्रदर्शनकारियों ने मिठाई बांटी, लेकिन यूनियन अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश चौधरी ने स्पष्ट किया कि जब तक सभी मांगे पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।