डीवाईएफआई राज्य सम्मेलन संपन्न, बेरोजगारी व महंगाई पर जताई चिंता…

नौजवानों को स्थायी रोजगार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत – सांसद एए रहीम

भारत की जनवादी नौजवान सभा (डीवाईएफआई) का 16वां राज्य सम्मेलन शिक्षक भवन में संपन्न हुआ। सम्मेलन के दूसरे दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद एए रहीम ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई युवाओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने जाति-धर्म से ऊपर उठकर स्थायी रोजगार के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया और राजस्थान में केरल की वामपंथी सरकार जैसी रोजगार नीति लागू करने की आवश्यकता बताई।

सम्मेलन की अध्यक्षता बी लाल कुरैशी, सत्यजीत भींचर और हेमलता शर्मा ने की, जबकि संचालन सुंदर बेनीवाल व मोहन लोरा ने किया। बहस के जवाब के बाद नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सौरभ जानू को अध्यक्ष, किशोर मांडोता को महासचिव और रितांश आजाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया। कुल 12 सदस्यीय सचिव मंडल का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ।

abtakhindi news