सी.बी.एस.ई वेस्ट ज़ोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2024-25 (3 सिंतबर से 6 सिंतबर) पिनेकल पब्लिक स्कूल गांधी नगर (गुजरात) में आयोजित प्रतियोगिता में डेफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल के दो खिलाड़ियो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल का परचम लहराया।
जिसमें U – 14 छात्र वर्ग में दक्ष चौधरी, U – 35 भार वर्ग में अभिनव चौधरी, U – 27 भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। वही दूसरी और 68वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024-25 विद्या भारती स्कूल सीकर में (8 सिंतबर से 11 सिंतबर) U – 17 छात्रा वर्ग में अक्षि कविया (भार वर्ग U – 49) एवं सौम्या चौधरी (भार वर्ग U – 46) में स्वर्ण पदक प्राप्त कर आने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर डेफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल का नाम रोशन किया।
संस्था प्रधान संजीव कुल्हरि ने खेल प्रभारी व खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देते हुए डेफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल में खेलों के लिए ज्यादा बेहतर सुविधाएँ तैयार करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।