डेफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल में कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए एक प्रेरक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें माउंट एवरेस्ट विजेता और ग्रीनलैंड अन्वेषक नीरज चौधरी मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने शिक्षा और शारीरिक फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शारीरिक रूप से फिट व्यक्ति मानसिक रूप से भी सक्षम होता है और जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
स्कूल डायरेक्टर संजीव चौधरी ने नीरज चौधरी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही, स्कूल परिवार की ओर से नीरज चौधरी के “प्रोजेक्ट साहस” के तहत आगामी साउथ पोल अभियान के लिए 51,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई।