डेयरी मालिक के घर पर चोरी करने के आरोपी पति पत्नी गिरफ्तार: चोरी करने बाद रहने लगे पश्चिम बंगाल, पुलिस ने बरामद किए चुराए हुए जेवर व नगदी

सीकर के रसीदपुरा में डेयरी में काम करने वाले पति-पत्नी ने डेयरी मालिक के घर से लाखों रूपए के जेवरात और करीब 2 लाख की नगदी चुराकर फरार हो गए थे. दोनों आरोपियों को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है.

सदर थाना पुलिस ने मकान से चोरी के मामले में घर में ही काम करने वाले नौकर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. चोरी करने के बाद दोनों पति-पत्नी पश्चिम बंगाल में जाकर किराए के मकान में रहने लगे. जहां से पुलिस ने उन्हें दबिश देकर पकड़ा. फ़िलहाल पुलिस दोनों पति-पत्नी से पूछताछ में जुटी है. सीकर के सदर थाना एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि एक मार्च को माधवी सेवदा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी सीकर में रसीदपुरा में हंस डेयरी फार्म है.

उसकी साफ-सफाई के लिए उन्होंने रिंकू ठाकुर और डेयरी में काम करने के लिए उसके पति विशाल ठाकुर को रखा था. दोनों आसाम के रहने वाले थे. 26 फरवरी को पूरा परिवार पड़ोस में मौत होने के चलते गया हुआ था। पीछे से दोनों पति- पत्नी ने घर के कमरों में रखी अलमारियों को तोड़कर उनमें से लाखों रुपए के जेवरात और करीब 2 लाख की नगदी चुरा ली. इसके बाद दोनों उसी दिन घर से चले गए. 28 फरवरी को जब मकान मालिक ने घर देखा तो उन्हें अंदर अलमारियों के ताले टूटे हुए मिले.

राजेश कुमार ने बताया कि चोरों की तलाश में सबसे पहले उनके एड्रेस पर जानकारी ली गई लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया. इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर हरियाणा और दिल्ली में कई संभावित स्थानों पर दबिश दी गई. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि दोनों पति-पत्नी बंगाल के जलपाईगुड़ी में हैं. ऐसे में वहां दबिश दी गई. जहां एक किराए के मकान से दोनों पति- पत्नी विशाल ठाकुर (26) और रिंकू देव ठाकुर (22) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराया हुआ पूरा जेवरात और 39300 रुपए की नगदी बरामद की है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. 

AbTak Shekhawatihindi khabarnews Updaterajasthanrajasthan khabarrajsthan newsshekhawati newsSikarSikar Police NewsThief