सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में डैफोडिल्स वर्ल्ड स्कूल का शानदार प्रदर्शन रहा। स्कूल के छात्र सौरभ कुमार सोनी ने 12वीं श विज्ञान वर्ग में 99% अंक हासिल किया। ह्यूमैनिटीज वर्ग में भी छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। किस्मत ने 98.60%, मितुल नेहरा ने 98.40%, दीपिका कृषण कुमावत ने 97.60% और सारिया खान ने 97.20% अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 में कुल 127 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें से 42 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए। 22 छात्रों को 100 में से 100 अंक मिले हैं। 15 छात्रों को 99 अंक प्राप्त हुए। कक्षा 10 में 133 छात्रों ने परीक्षा दी। इनमें से 37 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 4 छात्रों को पूरे 100 और 6 छात्रों को 99 अंक मिले। निदेशक व प्रधानाचार्य ने इस ऐतिहासिक सफलता पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी