डॉक्टर्स ने जारी रखा कार्य बहिष्कार, कल जयपुर में राइट टू हेल्थ एक्ट के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
राजस्थान के सीकर में चौथे दिन ओपीडी में सुबह 8 से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार जारी रहा. कल जयपुर के अल्बर्ट हाल के सामने राइट टू हेल्थ एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
सीकर के सभी डॉक्टर्स ने संयुक्त संघर्ष समिति के एलान पर चौथे दिन ओपीडी में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक कार्य बहिष्कार जारी रखा, समिति के डॉ रामदेव चौधरी ने बताया कि सभी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए आगाह किया कि सरकार की तानाशाही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जाएगी.
संघर्ष समिति सीकर के डॉ आर सी ढाका ने बताया कि कल जयपुर के अल्बर्ट हाल के सामने राइट टू हेल्थ एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमे पूरे राज्य के डॉक्टर्स भी शामिल होंगे.
इस दौरान डॉ तनसुख, डॉ प्रदीप मील, डॉ एस एल सोनी, डॉ अन अस गढ़वाल, डॉ पंकज, डॉ संजीव, डॉ सुनील, डॉ मनीष, डॉ डी पी, डॉ अली, डॉ गोयल, डॉ अनवर, डॉ सतवीर, डॉ घनश्याम, डॉ अनिल, डॉ रमन, डॉ आर के, डॉ हेमंत, डॉ bl रणवा, डॉ blचौधरी, डॉ अजय जैन, डॉ शशिकांत सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे और इस काले बिल का पुरजोर विरोध व्यक्त किया.