डॉ. महेश मंगल ने RUHS कुलपति की कार्यशैली से नाराज होकर इस्तीफा दिया…

जयपुरिया हॉस्पिटल के अधीक्षक पद से हटने की बात कही, दूसरा इस्तीफा भेजा

जयपुर के रुकमणी देवी बेनी प्रसाद जयपुरिया हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल ने राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) के कार्यवाहक कुलपति डॉ. धनंजय अग्रवाल की कार्यशैली से खफा होकर सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। यह इस्तीफा 6 महीने में दूसरा मौका है जब डॉ. मंगल ने अधीक्षक पद से हटने की इच्छा जाहिर की है।

इससे पहले 29 मई को भी डॉ. मंगल ने इस्तीफा पत्र भेजा था, जब तत्कालीन एसीएस शुभ्रा सिंह की विजिट के दौरान हॉस्पिटल में अव्यवस्थाएं पाई गई थीं, जिसके बाद डॉ. मंगल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इस बार भी डॉ. मंगल ने इस्तीफा पत्र में अपने स्थान पर किसी अन्य अधीक्षक की नियुक्ति की बात की है और RUHS के कार्यवाहक कुलपति डॉ. अग्रवाल की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

हाल ही में, डॉ. मंगल के ड्राइवर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हॉस्पिटल की इमरजेंसी में मरीजों को इंजेक्शन लगाते नजर आए थे। इसके बाद डॉ. मंगल को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस जारी किया गया था। इसके अलावा, डॉ. मंगल के खिलाफ पहले भी कई विवाद सामने आ चुके हैं, जिनमें एक महिला नर्सिंग ऑफिसर द्वारा प्रताड़ना की शिकायत भी शामिल है।

abtakNewsSikar