राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि आगामी विधानसभा सत्र में बीजेपी सरकार को जनता की असली ताकत का अहसास होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों पर नाकाम साबित हो रही है। डोटासरा ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार युवाओं के रोजगार और शिक्षा क्षेत्र में पूरी तरह से असफल रही है। सरकारी स्कूलों में नामांकन की गिरावट और नई योजनाओं के अभाव को उन्होंने सरकार की बड़ी विफलता बताया।
डोटासरा ने पेपरलीक मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कहा कि बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाए, लेकिन अब खुद के कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो गई है। उन्होंने कहा कि अनुभवहीन मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के कारण राज्य की जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार की नीतियों को उजागर करेगी और बीजेपी को जवाबदेह बनाएगी।