तापमान में बढ़ोतरी जारी: फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज, 19 फरवरी तक तापमान में बढ़ोतरी के आसार

सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है.

आज सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सीकर के फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 20 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार है. लगातार उत्तरी हवा का दबाव कम होने से तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी है. 

कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर (सीकर) पर आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री दर्ज किया गया था. जबकि इससे पहले मंगलवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री दर्ज किया गया था. केंद्र के बाबूलाल कुमावत के मुताबिक उत्तरी हवा का दबाव कम होने से तापमान में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वही सीकर जिले में अब दोपहर के तापमान में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दोपहर का तापमान 30 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है.

सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर बुधवार को अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि इससे पहले बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री और सोमवार को 23.5 डिग्री दर्ज किया गया था. वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो सीकर सहित प्रदेश भर में 19 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आगामी 3 दिनों में तीन से चार डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं. वही हिमालय क्षेत्र में 18 फरवरी की रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा. 

hindi khabarhindi newslocal newsrajasthanRajasthan Weather Todayshekhawati newsSikarToday Weather Sikarweather