तेज धूप खिलने से सर्दी से राहत: अधिकतम तापमान पहुंचा 26.4 डिग्री पर, हल्के बादलों की रही आवाजाही

झुंझुनूं जिलें में दिन में तेज धूप से सर्दी बेअसर नजर आई. हालांकि सुबह व शाम को सर्दी का दौर जारी है.

पिछले चार पांच दिनों से जिले में तेज धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है. दिन में तेज धूप से सर्दी बेअसर नजर आई. हालांकि सुबह व शाम को सर्दी का दौर जारी है. लेकिन कड़ाके की सर्दी का कोई असर नहीं रहा है. पिछले दो-तीन दिनो से तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. दिन में आसमान में हल्के बादलों की आवाजाही रही. गत दिनों सर्दी का असर तेज होने से लोग गर्म कपड़ो से लिपटे नजर आ रहे थे. लेकिन अब धूप का असर तेज होने से लोग सामान्य कपड़ो में देख रहे है.

तेज धूप होने से दिन ओर रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दिन का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री पर पहुंच गया है वही न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री रहा. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 14 जनवरी से मौसम के मिजाज फिर बदलेंगे. कड़ाके की सर्दी का जोर रहेगा. झुंझुनूं का न्यूनतम तापमान 4-5 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. वहीं तेज हवा चलने की संभावना भी है. दिन का पारा भी 20 डिग्री के नीचे जा सकता है. 

hindi khabarhindi newshindi updatejhunjhunujhunjhunu hindi khabarjhunjhunu newsrajasthanrajasthan hindi updaterajasthan khabarrajasthan newsToday Weather Jhunjhunuweather jhunjhunu