‘थोड़ा दिल थोड़ा हार्ट’, वर्ल्ड हार्ट डे के पूर्व दिन ह्दय को स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता रैली

सीकर शहर मे बुधवार को वर्ल्ड हार्ट डे के पूर्व दिन हेल्दी हार्ट की अवेयरनेस के लिए जागरूकता रैली निकाली गई. रैली का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, लॉयंस क्लब के प्रांतपाल लॉयन रोशन सेठी एवं नारायणा हॉस्पिटल के डायरेक्टर बलविंदर सिंह वालिया एवं यूनिट हैड नरेंद्र सिंह राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

सीकर शहर मे लॉयन्स क्लब के रीज़न 20 स्वीट वॉयलेट के सभी लॉयन्स क्लब एवं लियो क्लब, नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हार्ट हॉस्पीटल, जयपुर एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ब्रांच सीकर के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड हार्ट डे के पूर्व दिन हेल्दी हार्ट की अवेयरनेस के लिए जागरूकता रैली निकाली गई.

रैली का शुभारंभ जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव, लॉयन्स क्लब के प्रान्तपाल लॉयन रोशन सेठी एवं नारायणा हॉस्पिटल के डायरेक्टर बलविंदर सिंह वालिया एवं युनिट हैड नरेंद्र सिंह राव ने हरी झंडी दिखा कि किया. रीज़न चेयर पर्सन लॉयन यूसुफ़ अली देवड़ा ने बताया कि रैली का मक़सद हृदय को स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता लाना था, जिसके लिए प्रतिदिन चलना या एक्सरसाइज करना ज़रूरी होता है इसके साथ रैली में दिल के स्वास्थ्य के लिए क्या करना चाहिए जैसे सही खाना, सही समय पर सोना एवं क्या नहीं करना चाहिए जैसे धूम्रपान नहीं करें, अत्यधिक शराब का सेवन नहीं करें, एवं अत्यधिक वसा का उपयोग नहीं करें इसके प्रति भी जागरूक किया गया.
रैली में प्रतिदिन चलने वाले एवं एक्साइज़ करने वाले व्यक्तियों का ग्रुप भी था जो दर्शा रहा था कि हम स्वस्थ है.लायंस क्लब सीकर के सचिव कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रैली में काफ़ी अच्छी मात्रा में महिलाओं ने भाग लिया. कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि महिलाओं को भी अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए चलना चाहिए. नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर ने इस सामाजिक सरोकार के कार्य को प्रायोजित किया. रैली की थीम “थोड़ा दिल थोड़ा हार्ट“ थी .उन्होंने बताया कि इस जागरूकता रैली में लगभग तीन सौ लोगों ने भाग लिया. प्रथम डेढ़ सौ लोगों को मेडल से नवाज़ा गया तथा प्रथम पहुँचे दो सौ लोगों को टी शर्ट देकर एक रूपता का संदेश दिया. रैली के समापन पर सभी प्रतिभागियों को हार्ट हेल्दी नाश्ता करवाया गया.जागरूकता रैली में लायंस क्लब से रीज़न चेयरपर्सन डॉक्टर यूसुफ़ अली देवड़ा के अलावा जॉन चेयर पर्सन लॉयन सचिन अग्रवाल, जॉनचेयर पर्सन डॉक्टर बी एल रणवा, जॉन चेयर पर्सन लोकेश हजारिका एवं सभी क्लब्स के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष बहुत सारे लॉयन साथी सीकर एवं श्रीमाधोपुर से उपस्थित थे.इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से उपाध्यक्ष श्रीमान राकेश लाटा, नारायणा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से प्रवीन बोकाडिया ने सक्रिय भागीदारी निभायी. लायंस क्लब की सभी शाखा सहित लियो क्लब के सभी मेम्बर एक जाजम पर जुट कर प्रोग्राम को सफल बनाया.जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन होने चाहिए, साथ ही सभी लोगो को सुबह व्यायाम करना चाहिए. इससे शरीर स्वस्थ रहेगा ओर भारत भी स्वस्थ बनेगा. डायनेमिक प्रांत पाल लॉयन रोशन सेठी ने कहा कि रीज़न की सभी क्लब्स एक साथ इतना शानदार प्रोजेक्ट कर रही है इसके लिए बधाई. नारायणा हॉस्पिटल के डायरेक्टर से बलवंत सिंह वालिया ने की एंड का ऋण हम इस तरह के प्रोजेक्ट और भी करते रहे हैं.

दौड़ में जॉन चेयर पर्सन सचिन अग्रवाल, जॉन चेयर पर्सन डॉक्टर बी एल रणवा, जॉन चेयर पर्सन डॉ लोकेश हाजिरीका, लॉयन क्लब सीकर के सचिव कार्तिकेय शर्मा, लॉयन क्लब सीकर क्राउन अध्यक्ष नवीन सैनी, लायंस क्लब सीकर सुरभि की अध्यक्ष पूजा शर्मा, लायंस क्लब सीकर प्राइड के अध्यक्ष राजीव गुप्ता, लायंस क्लब सीकर कल्याण अध्यक्ष नरेश प्रधान, लायंस क्लब सीकर लीजेंड के अध्यक्ष प्रकाश मंगलानी, लायंस क्लब सीकर डायमंड के अध्यक्ष प्रदीप जैन, लायंस क्लब श्रीमाधोपुर के अध्यक्ष सीताराम सैनी, नर्स अधीक्षक शब्बीर हसन, नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर क्लब के चेयरमैन महावीर धींवा सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

 

 

 

indiaIndian Red Cross Society Branch SikarjaipurLeo ClubLions ClubLions Club's Reason 20 Sweet Violetlittle heart little heartNarayana Multi Specialty Heart Hospital Jaipurrajasthansikar hindi newssikar letest newsSIKAR NEWSsikar updateworld heart dayworld heart day 2022world heart day 29 sepसीकर