दरगाह का 811वां सालाना उर्स: PM मोदी ने ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के उर्स हेतु चादर भेजी

आज ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश की जाएगी. इस चादर के साथ ही अमन चैन और भाईचारे का पैगाम भी पढ़ा जाएगा.

अजमेर प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी मजार शरीफ पर चादर पेश की जाएगी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें चादर भेंट की. दरगाह में 811वां उर्स हो रहा है! और पीएम मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी अजमेर शरीफ दरगाह के लिए चादर भिजवाई. 

यह चादर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी लेकर अजमेर पहुंचे. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर पेश की जा रही है. इस चादर के साथ ही अमन चैन और भाईचारे का पैगाम भी पढ़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह प्रेम सद्भाव का संदेश दिया जाता है पर यह पैगाम देश और दुनिया में पहुंचता है ऐसे में हर साल की भांति इस साल भी प्रधानमंत्री की ओर से यह चादर पेश की गई है. सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 811वें उर्स का आगाज सोमवार रात से हो गया. उर्स में शरीक होने के लिए जायरीन आवक शुरू हो गई है. दरगाह में आस्ताना शरीफ के बाहर जायरीन की लंबी कतारें लगी नजर आ रही हैं. रजब महीने का चांद दिखाई देने के साथ ही दरगाह में जायरीन ने उर्स की मुबारकबाद पेश की. जन्नती दरवाजे से भी जियारत के लिए अकीदतमंद आस्ताना शरीफ पहुंच रहे हैं. आस्ताना शरीफ के सभी गेटों पर जायरीन की लंबी कतार नजर आई. 

Ajmer DargahAjmer Hindi Newsajmer newshindi khabarhindi newsPM ModiPM Narendra Modirajasthanrajasthan news