दर्शन कर लौट रहें युवक के साथ मारपीट, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

जीण माता जी दर्शन कर लौट रहे युवक के साथ मारपीट के मामले को लेकर शुक्रवार को पीड़ित युवक और परिजनों ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

सीकर के रानोली इलाके मे जीण माता जी दर्शन कर लौट रहे युवक के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित युवक और परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कही.

14 अगस्त की देर रात रानोली इलाके मे जीण माता के दर्शन कर लौट रहे युवक से मारपीट कर रुपए लूटकर ले जाने के मामले को 15 दिन हो जाने के बावजूद अभी तक पुलिस आरोपियो को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

परिजनों का आरोप है कि वह अब तक कई बार पुलिस थाने में चक्कर लगा चुके हैं. इन्होंने जल्द से जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीड़ित युवक के परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है.

पीड़ित के परिजनों का कहना है कि 14 अगस्त की रात को उनका भाई मनोज जीण माता मंदिर में दर्शन कर वापस लौटते समय रास्ते में तीन बदमाशों ने मारपीट की, इससे उसके दांत टूट गए. साथ ही शरीर पर जगह जगह चोट भी आई और साथ ही रूपए भी लूट कर ले गए.

घटना के अगले ही दिन पुलिस को सूचना दे दी गई थी लेकिन अभी तक पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि उन्होंने 5 से 10 बार पुलिस थाने और चौकी के चक्कर काट लिए, लेकिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है.

पीड़ित परिजनों द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा है.

hindi newsjaipur newsjeen matarajasthanrajasthan khabarrajasthan newsSikarsikar breaking newsSIKAR NEWS