दवाईयां नहीं, घरेलू उपाय ठीक करेंगे चेहरे से कील मुंहासे
बाजार में मुंहासों की दवा, चेहरा साफ करने की दवाओं आदि के नाम पर कई प्रोडक्ट बिक रहे हैं, लेकिन बेहतर होगा कि इन्हें अपनाने की बजाय आप मुंहासे हटाने और चेहरा साफ करने के घरेलू नुस्खे अपनाएं.
कई लोग कील मुंहासों की समस्या से परेशान रहते हैं, इसके लिए वे कई तरह की दवाईयां लेना शुरू कर देते हैं. ये दवाईयां काफी महंगी होती है और कई बार इससे लोगों को फायदा भी नहीं होता क्योंकि वे लोग सही टेबलेट नहीं लेते क्योंकि चेहरे पर मुंहासे होने की कई वजह रहती है. इंफेक्शन होने की वजह से भी चेहरे पर एक्ने हो जाते हैं तो कई बार पेट खराब होने की वजह से मुंहासे आ जाते हैं. ये घरेलू उपचार बहुत से लोगों के लिए प्रभावी साबित हुए हैं और निश्चित रूप से आपको स्पष्ट, चिकनी, मुंहासे रहित त्वचा प्रदान करेंगे.
एलोवेरा: एलोवेरा जेल सबसे अच्छा उपचार रहा है. इसमें सैलिसिलिक एसिड और सल्फर होता है, मुंहासे के इलाज में बेहतरीन हैं. अपने चेहरे को हल्के साबुन से धोएं और जेल को सीधे मॉइस्चराइजर के रूप में लगाएं. आप एक शॉवर लेने के बाद हर रोज इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं.
नारियल तेल: नारियल तेल में विटामिन-ई की भरपूर मात्रा होती है. इसलिए ये आपकी स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है. इसका यूज करने के लिए आपको हल्का गुनगुना नारियल का तेल लेना होगा और उसे मुंहासों पर हल्का सा रब करें. ऐसा आप रोजाना करें. इससे मुंहासे की समस्या कम होगी.
चंदन: चंदन का पाउडर मुंहासों के लिए काफी लाभकारी होता है. इससे आपके फेस के मुहांसे और उसके पुराने निशान भी मिट जाएंगे. इसके लिए आप एक चम्मच चंदन पाउडर लें और उसमें आधा चम्मच शहद मिला दें फिर थोड़ा सा नींबू का रस डालें. इस पेस्ट को मिलाकर मुंहासों वाली जगह पर लगाएं और उसे कुछ समय तक ऐसे ही रखें. पेस्ट सूख जाए तो चेहरा धो लें. ये काम आप एक दिन छोड़ कर करें. इससे आपको मुहांसे और दाग में काफी आराम मिलेगा.
प्याज का रस: स्किन केयर के लिए प्याज के रस का भी उपयोग किया जा सकता है. प्याज के रस को मुंहासे वाली जगहों पर लगाएं और उसे थोड़ी देर तक ऐसा ही छोड़ दें. सूख जाने के बाद अपना चेहरा धो लें. ऐसा आप डेली करें, इससे आपको मुंहासे में आराम देखने को मिलेगा.
सिरका: सेब के सिरके से भी चेहरे के मुंहासे को दूर किया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच सिरके में दो चम्मच शहद लें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर उसे अच्छे से घोल लें फिर इसे रुई से मुंहासों पर लगाएं. 10 से 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें.
ग्रीन टी: ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. ये बैक्टीरिया से लड़ने और सूजन को कम करने में मदद करता है जो बदले में मुंहासे का इलाज करता है. लगभग 3-4 मिनट के लिए हरी चाय को पानी में उबालें. चाय के ठंडा होने के बाद, इसे एक कॉटन के कपड़े का उपयोग करके अपनी त्वचा पर लगाएं या इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और स्प्रे करें. एक बार जब ये सूख जाए तो इसे कमरे के तापमान के पानी से धो लें. बेहतरीन रिजल्ट्स के लिए इस प्रक्रिया को रोज दोहराएं.
(दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों के आधार पर है, यह तरीका अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेवें. Shekhawati ab tak news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)