सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके में बुधवार रात चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाकर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। दुकान के मालिक कमलेश सोनी ने बताया कि मंडा गांव स्थित उनकी दुकान के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए।
चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान के आसपास की लाइटें भी बंद कर दीं, ताकि किसी को उनकी हरकत का पता न चल सके। गुरुवार सुबह जब कमलेश शॉप पर पहुंचे, तो ताले टूटे हुए और सामान बिखरा पाया। घटना की जानकारी मिलने पर दांतारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश तेज कर दी है।