दादिया थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने और फिरौती मांगने के आरोपी अजय कुमार उर्फ अज्जू मेघवाल को गिरफ्तार किया। अजय पर चार मुकदमे दर्ज हैं और यह सर्किल के टॉप-10 प्रमुख बदमाशों में शामिल है। आरोपी ने पीड़ित नेमीचंद से तीन लाख रुपए की फिरौती मांगी थी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।
थानाधिकारी अशोक झाझड़िया के अनुसार, जून में अजय ने बिना नंबर की पिकअप गाड़ी से नेमीचंद के घर में तोड़फोड़ की थी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गांव कोलीड़ा से आ रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब आरोपी से पूछताछ जारी है।