विशेष आवश्यकता बालक-बालिकाओं के सर्वे एवं चिन्हीकरण के तहत ग्राम पंचायत राजास के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विद्याधर शर्मा के सहयोग से चिह्नित बच्चों की काउंसलिंग की गई।
ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति सुरेश कुमार भास्कर ने दिव्यांग विद्यार्थियों के कक्षा स्तरानुसार शैक्षिक दक्षताओं का आंकलन कर भावी शैक्षिक योजना बनाकर व्यक्तिगत शैक्षिक योजना अनुसार शिक्षण करवाने की आवश्यकता जताई। विशेष शिक्षक पूजा यादव ने विद्यार्थियों की दिव्यंगता श्रेणी के मुताबिक़ दी जाने वाली थैरेपिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत रीड ए थोन के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाजोद के कक्षा 5 में अध्ययनरत दिव्यांग ब्लाइंडनेस विद्यार्थी दिवेश कुमार को ब्रेल बुक की रीडिंग करवाकर पठन का महत्व बताया गया।
विद्यालय में कक्षा एक से आठ अध्यनरत विद्यार्थियों को पठन करवाकर इसकी उपयोगिता से अवगत करवाते हुए पुस्तक पठन को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की गई।