दिसंबर का आधा महीना बीत चुका फिर भी आग उगल रहा सूरज, गर्मी से परेशान राजस्थान
प्रदेश में जहां इस समय रात का तापमान औसत के आस-पास दर्ज किया जा रहा है, वहीं दिन का तापमान औसत से करीब 1 से 2 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. रात में जहां गिरता हुआ तापमान लोगों को हल्की सर्दी का अहसास करवा रहा है, वहीं दिन में सूर्य की तपिश के चलते लोगों को गर्मी सता रही है.
दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है, लेकिन अभी भी दिन में सूर्य की तपिश लोगों को गर्मी से बेहाल कर रही है. रात में जहां गिरता हुआ तापमान लोगों को हल्की सर्दी का अहसास करवा रहा है, वहीं दिन में सूर्य की तपिश के चलते लोगों को गर्मी सता रही है. प्रदेश में जहां इस समय रात का तापमान औसत के आस-पास दर्ज किया जा रहा है, वहीं दिन का तापमान औसत से करीब 1 से 2 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही बीते 24 घंटों में 32.1 डिग्री के साथ डूंगरपुर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया गया है.
इस दौरान जहां कुछ जिलों में तापमान में गिरावट के साथ हल्की राहत मिली तो वहीं कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी के साथ उमस ने लोगों को सताया है. बीती रात 2 डिग्री के साथ फतेहपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही 18 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. साथ ही 8 जिलों में बीती रात का तापमान 6 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया,
दूसरी तरफ दिन में सूर्य की तपिश लोगों को सता रही है. बीते 24 घंटों में डूंगरपुर में 32.1 डिग्री के साथ जहां सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया तो वहीं 4 जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते दिन और रात का तापमान मिला जुला दर्ज किया जा रहा है और अगले 2-3 दिनों तक मौसम इसी तरह से रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. हालांकि 21 दिसम्बर के बाद प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट लोगों को राहत देती हुई नजर आएगी.