सीकर में दीपावली की तैयारी के तहत मेंटेनेंस कार्यों के चलते बिजली कटौती जारी है। कल सीकर के कल्याण सर्किल क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार, डाक बंगला जीएसएस के अंतर्गत आने वाले स्टेशन रोड फीडर के क्षेत्रों—जैसे कल्याण सर्किल, जाट बाजार, पतासों की गली, और फागलवा पेट्रोल पंप क्षेत्र—में सुबह तीन घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसके अतिरिक्त, अन्य इलाकों में भी बिजली सप्लाई में रुकावटें रहने की संभावना है।