दीपावली स्नेह मिलन- दीपदान कार्यक्रम का हुआ आयोेजन , 101 दीप जलाकर की आरती

सीकर में जिला उपभोक्ता जागरण समिति के कार्यालय में दीपावली स्नेह मिलन - दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया.

जिला उपभोक्ता जागरण समिति के कार्यालय में दीपावली स्नेह मिलन – दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी ने देवउठनी एकादशी की पूर्व संध्या पर सभी देवताओं को भजनों से रिझाने का प्रयास किया. मधुर भजनों के साथ नृत्य ने महिलाओं को भावविभोर कर दिया.समिति की सचिव तृप्ति त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन के बहाने कई कार्यक्रम किए गए व आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया गया. तत्पश्चात 101 दीप जलाकर आरती की गई, छप्पन भोग का भगवान को भोग लगाया.

त्रिपाठी ने बताया श्री खाटूश्याम जन्मोत्सव, तुलसी विवाह, देवउठनी एकादशी की सभी ने दूसरे को शुभकामनाएं बधाइयां दी. कार्यक्रम में गरिमा पोद्दार, सम्पत्ति पोद्दार, नेहा पोद्दार, सुमन चोकडिका, सिलूँ अग्रवाल, अंजु शर्मा, सरोज अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, पीहल, चा‌‍‍‍‌र्वी, त्रिजल आदि ने भाग लिया. 

District Consumer Jagran SamitiDistrict Consumer Jagran Samiti sikarhindi newsrajasthanrajasthan newsrajasthan updateSikarsikar hindi khabarSIKAR NEWS