दीपिका चौधरी ने जन्मदिन पर किया रक्तदान

जन्मदिन पर किया रक्तदान

सीकर के युवाओं में रक्तदान के प्रति काफी जागरुकता आई है | युवाओं में अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ एवं अपने परिजनों की स्मृति में रक्तदान करने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है ।
श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ब्लड सेंटर के सीनियर तकनीकी सलाहकार सत्येंद्र कुड़ी ने बताया कि बुधवार को रक्त मोटीवेटर कोलीड़ा निवासी बी एल मील की छोटी बेटी एमबीबीएस स्टूडेंट दीपिका चौधरी ने अपने जन्मदिन पर एस के हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में आकर रक्तदान किया । दीपिका चौधरी की बड़ी बहन भी अब तक 13 बार रक्तदान कर चुकी है ।
इस अवसर पर सुधीर महरिया स्मृति संस्थान निदेशक एवं रक्त मोटीवेटर बी एल मील,मुकेश सैनी हर्ष ,डॉक्टर सीमा शर्मा, सत्येंद्र कुड़ी, डिम्पल चौधरी,लैब टेक्नीशियन सतवीर सहित ब्लड सेंटर स्टाफ एवं अन्य युवा उपस्थित थे ।

Blood DonarSikarsikar blood banksikar blood donationsikar sk hospital blood bank