दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, प्रतियोगिताओ का होंगा आयोजन
सोमवार को सैनीपुरा में शुरू हुए दुर्गा पूजा महोत्सव में कलश यात्रा निकाली गई. 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत सुबह 8 और शाम 8 बजे मूर्ति की पूर्जा अर्चना की जाएगी.
झुंझुनूं के नवलगढ़ के सैनीपुरा में सोमवार को शुरू हुए दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. शीतला चौक पर दुर्गा पूजा महोत्सव 2022 के तहत 9 दिवसीय कार्यक्रम के तहत सुबह 8 बजे और शाम 8 बजे माता की मूर्ति की पूजा अर्चना की जाएगी.
सैनीपुरा बस स्टैंड शिव मंदिर से शीतला मंदिर तक मां दुर्गा की कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा डीजे के मां दुर्गा के भजनों के साथ निकाली गई. यात्रा में महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी. यात्रा में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई.
शिवनाथ सैनी ने बताया की पूजा अर्चना के बाद हर रोज छोटे -छोटे बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.
इस मौके पर अरुण कुमार सैनी, गोकुलचंद सैनी, गणेश सैनी, अमित सैनी, राजेंद्र कुमार, खेमचंद, राकेश कुमार हुणताराम सैनी, रवि सैनी, विकास सैनी, बंटी सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.