दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या: सहेली ने फोन कर बुलाया था घर, चाचा ने कराया मामला दर्ज
Sikar News: एक छात्रा अपने ननिहाल लक्ष्मणगढ़ में रहकर 12 वीं की पढ़ाई कर रही थी. उसकी एक सहेली ने सवेरे 10 बजे फोन कर उसे अपने घर बुलाया. सहेली के घर पहुंची तो वहां पहले से तीन लड़के बैठे थे. आरोपियों ने छात्रा को एक जूस पिलाया, इसके बाद तीनों उसे बाइक पर होटल ले गए और उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी.
लक्ष्मणगढ़ में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने इस पूरी घटना को सड़क हादसा बताकर दोपहर 2.30 बजे छात्रा को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उन्होंने छात्रा के परिजनों को फोन करके कहा कि आपकी बेटी का छोटा सा एक्सीडेंट हुआ है, तुरंत अस्पताल पहुंचो. आधे घंटे बाद जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्हें छात्रा का शव मिला. छात्रा के चाचा ने लक्ष्मणगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है. भतीजी की सहेली पर भी फोन कर घर बुलाने और नशीला पदार्थ पिलाकर दोनों युवकों के हवाले करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार फतेहपुर के समीप रामगढ़ की एक छात्रा अपने ननिहाल लक्ष्मणगढ़ में रहकर 12 वीं की पढ़ाई कर रही थी. 11 मई की रात को छात्रा के चाचा ने लक्ष्मणगढ़ थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि उसकी एक सहेली ने सवेरे 10 बजे फोन कर उसे अपने घर बुलाया. जब उसकी भतीजी सहेली के घर पहुंची तो वहां पहले से तीन लड़के बैठे थे. तीनों लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले हैं. रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने छात्रा को एक जूस पिलाया, इसके बाद तीनों उसे बाइक पर होटल ले गए और उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. खास बात ये है कि उस वक्त दो भी आरोपी अदनान और कबीर अस्पताल में ही थे. पुलिस ने इन आरोपियों से जानकारी ली तो इन्होंने कहा कि इसका एक्सीडेंट हो गया. जिस पर पुलिस पहले एक आरोपी को घटना स्थल बताने के लिए अपने साथ लेकर गई. इसके बाद दूसरे आरोपी को, लेकिन दोनों ने ही अलग-अलग जगह बताई, जिसके बाद पुलिस इन्हें थाने ले आई. हालांकि अभी तक इन्हें हिरासत में ही रखा गया है.
छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी राजनीतिक पहुंच रखते हैं, इसलिए मामला सामने आने के बाद पुलिस दबाव में आ गई. छात्रा के चाचा ने बताया कि हम लोग शाम सात बजे थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे, लेकिन हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. इस दौरान आरोपियों के परिजन थाने के अंदर बैठे रहे और हमें बाहर ही रोक दिया गया. बाद में जब समाज के कई लोग मौके पर जुटे तो रात दस बजे रिपोर्ट दर्ज की गई. बहरहाल, छात्रा के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया और बड़ी संख्या में थाने के बाहर जुटे हैं.
छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसे पहले भी परेशान करते थे. कई बार फोन करके धमकी भी दी. जिस पर हमने शिकायत की तो बुजुर्गों ने उन्हें समझाया, लेकिन वे नहीं माने, इसके बाद छात्रा की सहेली के जरिए इन लोगों ने उसे बुलाकर यह वारदात की.छात्रा के परिजन और समाज के लोग शुक्रवार सवेरे लक्ष्मणगढ़ थाने के बाहर धरने पर बैठ गए. इसमें बड़ी संख्या में रामगढ़ से भी लोग यहां पहुंचे. सवेरे DSP ने इन लोगों से वार्ता की, लेकिन इनकी मांग थी कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने दिया जाएगा. लोगों ने पुलिस को एक घंटे का अल्टीमेटम दिया. इस बीच कुछ देर के लिए इन लोगों ने हाईवे भी जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंदसिंह डोटासरा और लक्ष्मणगढ़ के नगर पालिका अध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी के खिलाफ भी नारेबाजी की. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं हो जाता तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है कि यह दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला है या हादसे का. पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है.