दूजोद के स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम, हरियालो राजस्थान अभियान के तहत हुआ आयोजन, कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

दूजोद के सुखलाव तालाब स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में "मुख्यमंत्री हरियालो राजस्थान" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

दूजोद के सुखलाव तालाब स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में “मुख्यमंत्री हरियालो राजस्थान” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ कई प्रजातियों के पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि के रूप में मूल चंद रणवा मौजूद रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता ओम बिजारणियां, चंदपुरा मंडल अध्यक्ष सुभाष भामू तथा मंडल महामंत्री राकेश तिवाड़ी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर त्रिलोक, किस्तूर मिश्रा, हरिराम चाहिल, जितेंद्र सिंह, शिवपाल खाचरिया, पुखराज सिंह, प्रह्लाद जांगिड़, देवीप्रसाद पारीक, संदीप फौजी, कमल नागवान, जगदीश सिंह, जुगल सिंह, बलबीर सिंह वकील, पूर्ण सिंह, किशोर फौजी और मूल बड़ीपूरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन दूजोद राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमित्रा चौधरी और सुशीला देवी चौधरी के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

abtakchuruchuru hindi newschuru newshindi khabarhindi newshindi updatejaipur newsjhunjhunurajasthan hindi newsshekhawatishekhawati news