दूजोद में अमर शहीद अशोक सिंह शेखावत की 25वीं पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर, रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान

दूजोद में अमर शहीद अशोक सिंह शेखावत की 25वीं पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर, रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान

सीकर के नजदीकी दूजोद गांव में बुधवार को अमर शहीद अशोक सिंह शेखावत की 25वीं पुण्यतिथि पर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर किशोर फौजी दूजोद ने सभी राजनैतिक दलों से सैनिकों के मामले में राजनीति नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा सैनिक सभी के लिए सम्मान है और सैनिक के लिए आप सभी सम्मान है। राजनिति विकास के मुद्दों पर करें ना कि सैन्य गतिविधियों पर। इस रक्तदान शिविर में पूर्व प्रदेश मंत्री मधु कुमावत, किशोर फौजी दूजोद, सह संयोजक सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा सीकर राकेश तिवारी, पुखराज सिंह, देवीप्रसाद पारीक, गिरधारी लाल सांई, गजेंद्र सिंह शेखावत, पूरण सिंह, डॉ विमला चौधरी, प्रह्लाद जांगिड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, रविंद्र सिंह सहित गांव के गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

abtakchuru hindi newsCLC sikarHealth Care TipsHealth Tipshindi khabarhindi newshindi updatejaipurjhunjhunu hindi newsPRINCE EDUHUBPRINCE EDUHUB SIKARrajasthan news