दृष्टि ने राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता…

दृष्टि ने जूनियर वर्ग में पहली बार नेशनल पदक हासिल किया

जिले की जूडो खिलाड़ी दृष्टि ने महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है। दृष्टि ने स्वर्ण जयंती स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर सब जूनियर वर्ग में गुजरात की खिलाड़ी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

कोच आजाद सिंह और सोमेश महला ने बताया कि दृष्टि ने 44 किलोग्राम भारवर्ग में इस प्रतियोगिता में पदक जीता। दृष्टि राज्य स्तर पर पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। राजस्थान राज्य जूडो संघ के सचिव महिपाल ग्रेवाल ने उनकी इस सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं।

abtakhindi news