झुंझुनूं जिले के स्यालू खुर्द गांव में जमीन विवाद के चलते हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर नेवी कमांडर महेंद्र सिंह भालोठिया और उसकी पत्नी सुशीला को गिरफ्तार कर लिया है। सूरजगढ़ थाने के प्रभारी हेमराज मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण पारिवारिक जमीन विवाद सामने आया है, और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
पीड़ित निहालसिंह की शिकायत के अनुसार, 28 अप्रैल की सुबह उनके घर में महेंद्र सिंह, उसकी पत्नी व अन्य रिश्तेदार हथियार लेकर घुसे और मारपीट शुरू कर दी, जिसमें उनकी पत्नी संतोष गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जयपुर में इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच जारी है।