देवाशीष तिवाड़ी ने 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर एकेडमी का नाम रोशन किया। देवास में आयोजित इस प्रतियोगिता में तिवाड़ी ने बालक वर्ग के 63 से 68 किग्रा भार वर्ग में अपनी बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन किया। मुख्य प्रशिक्षक विजयंत सिंह पंवार के अनुसार, यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।
इससे पहले, अनुष्का ने 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिका प्रतियोगिता में 32 किग्रा से कम वजन वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जो संस्था के लिए एक और गर्व की बात है।