देव विद्यालय के मुख्य सलाहकार सुनील खजूरिया ने बताया कि “इनोवेशन, लीडरशिप, टेक्नोलॉजी और सोशल इमोशनल लर्निंग के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने” की थीम पर इस कॉन्क्लेव का आयोजन रखा गया | इस कॉन्क्लेव में देश भर के नामी व प्रतिष्ठित संस्थानों के 100 से अधिक प्रिंसिपल और शिक्षाविद, कॉन्क्लेव स्पीकर और पैनलिस्ट की भूमिका में उपस्थित रहे |
संस्था संयोजक सचिन ने बताया की समय के साथ स्कूलों में बदलाव की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है और आने वाले समय मे स्कूलों में पढाई का स्वरुप भी बदलने लगा है | कॉन्क्लेव में उपस्थित रहे शिक्षाविदों ने “इनोवेशन, लीडरशिप, टेक्नोलॉजी और सोशल इमोशनल लर्निंग पर चार सेशन में गहन चिंतन किया और अपने विचार सभी के साथ साझा किये | प्रधानाचार्या डॉ मोनिका सिंह ने बताया कि प्रिंसिपल कॉन्क्लेव का उद्देश्य शिक्षा नीतियों, सुधारो और पहलुओ पर चर्चा करने के साथ-साथ शिक्षा मे नवाचार, रचनात्मक और उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष देवी सिंह जी चौधरी ने समाज के विभिन्न अंगों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को पुरुस्कृत किया व सभी आगंतुको सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।