देश की अग्रणी आई हॉस्पिटल की श्रृंखला ASG आँखों की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अब सीकर में 

एएसजी ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल की 3 देशों के 85 शहरों में 166 से ज्यादा शाखाएं,

सीकर । भारत की सबसे बड़ी आई हॉस्पिटल चेन एएसजी आई हॉस्पिटल की शाखा सीकर में प्लाट नंबर 111 ,चित्रकूट नगर सांवली सर्किल पर शुरू की गई है, जिसके शुभारम्भ के मौके पर एएसजी ग्रुप के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ मयंक शर्मा , डॉ आशीष कुमार मेडिकल डायरेक्टर अग्रवाल जयपुर ,डॉ पंकज ढाका मेडिकल डायरेक्टर बीकानेर ,एवं मनसा एएसजी आई अस्पताल सीकर के निदेशक डॉ नरेंद्र चौहान के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया , इस सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल में आँखों से सम्बंधित सभी तरह की जटिल तथा असाध्य बीमारियों का निदान और उपचार एक ही छत के नीचे नेत्र चिकित्स्कों द्वारा किया जायेगा।

एएसजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मयंक के अनुसार हॉस्पिटल की नई शाखा में क्यू लेसिक लेज़र जो की चश्मा हटाने की आधुनिक मशीन ,मल्टीफोकल व टोरिक लेंस द्वारा मोतियाबिंद की शल्यक्रिया, कॉन्टूरा लेसिक, पर्दा (रेटिना), कॉर्निया, ऑक्युलोप्लास्टी, स्क्विंट (तिरछी आंख), पीडियाट्रिक ऑप्थोल्मोलॉजी, न्यूरो ऑप्थोल्मोलॉजी आदि के उपचार की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा यहां ग्लूकोमा, भैंगापन, डायबिटिक रेटीनोपैथी, टांका रहित विट्रेक्टमी पद्धति द्वारा रेटिनल डिटैचमेंट का उपचार एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की परामर्श सुविधाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल की चिकित्सा टीम में डॉ. नरेंद्र चौहान , डॉ अमित कुमार शर्मा ,डॉ. ध्रुव कामरा, डॉ. संदीप चौधरी, डॉ. प्रमोद कुमार सुमन, शामिल हैं साथ ही सीकर शहर की पहली रेटिना स्पेसलिस्ट डॉ अन्नू चाहर की सेवाएं भी यह उपलबध होगी

विशेष बात यह है कि यह अस्पताल सप्ताह के सभी दिन यानी रविवार को भी कार्यरत रहेगी एवं आँखों की इमरजेंसी सेवाएं भी 24 घंटे प्रदान की जाएगी। यह हॉस्पिटल गरीब और जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचने के लिए निःशुल्क आई केम्प एवं वरिष्ठ नागरिको को भी चिकित्सा में वरीयता प्रदान करता है I उल्लेखनीय है कि एएसजी आई हॉस्पिटल में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा संचालित सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल की श्रृंखला है, जिसके अंतर्गत 1 करोड़ से अधिक रोगियों को नेत्र रोगों से संबंधित चिकित्सा सेवाएं दी जा चुकी हैं। इसकी स्थापना 2005 में एम्स के डॉ. अरुण सिंघवी एवं डॉ. शिल्पी गांग द्वारा की गई थी। एएसजी ग्रुप ऑफ आई हॉस्पिटल की स्थापना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक, सामाजिक और ज्ञान की असमानता से परे होकर विश्व की श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सा सुविधा तथा उपचार पहुंचाया जा सके और इसके लिए वरिष्ठ तथा अनुभवी चिकित्स्कों की एक संस्था का निर्माण करना, जिसका ज्ञान और अनुभव विश्व में श्रेष्ठ हो। एएसजी को इंटरनेशनल अचीवर्स अवॉर्ड, वैलनेस हैल्थ अवॉर्ड, राजीव गांधी गोल्ड मेडल अवॉर्ड और यंग एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया है।

abtakhindi khabarhindi newsshekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS