दो गोली लगने के बावजूद 3 आतंकियों को ढेर करने वाले झुंझुनूं के संदीप को मिला शौर्य चक्र

झुंझुनूं : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के निकट एक ऑपरेशन के दौरान शरीर में दो गोली लगने के बावजूद तीन आतंकियों को भडौंदा खुर्द गांव निवासी एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझडिय़ा ने ढेर किया था. झाझडिय़ा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शौर्य चक्र प्रदान किया.

Shaurya Chakra: जम्मू कश्मीर के पुलवामा के निकट एक ऑपरेशन के दौरान खुद के गोली लगने के बावजूद तीन आतंकियों को ढेर करने वाले भडौंदा खुर्द गांव निवासी एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर संदीप झाझडिय़ा को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शौर्य चक्र प्रदान किया. ऑपरेशन के लिए सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस समेत सुरक्षाबलों ने पुलवामा इलाके के नायरा गांव में 29 जनवरी 2022 को घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था.

इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. गरुड कमांडो संदीप झाझडिय़ा के भी दो गोली लग गई. लेकिन, संदीप ने हार नहीं मानी. गोली लगने के बावजूद आतंकियों पर गोली बरसाते रहे. तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. बहादुरी पर शौर्य चक्र दिया गया. 

ग्रामीणों ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है. संदीप के पिता सहीराम झाझडिय़ा भी रिटायर्ड फौजी हैं. वे अभी झुंझुनूं स्थित रीको औद्योगिक क्षेत्र में रहते हैं. बड़ा भाई विजय झाझडिय़ा डॉक्टर है. इससे पहले इसी गांव के रहने वाले आईपीएस सुनील झाझड़िया को राष्ट्रपति अवार्ड मिल चुका है. गांव के युवा को यह दूसरा बड़ा अवार्ड मिला है. 

Air Force Squadron Leader Sandeep JhajhariaBhadonda Khurd villagehindi khabarhindi newsJammu and KashmirjhunjhunuPresident Draupadi MurmuPulwamarajasthanrajasthan updateShaurya ChakraSikar