दौलतपुरा में जीएसएस भवन का हुआ लोकार्पण, मोहनलाल आर्य को दी श्रद्धांजलि…

पिपराली के पूर्व प्रधान की पुण्यतिथि पर लोकार्पण समारोह में कई प्रमुख नेता हुए शामिल

दौलतपुरा में पिपराली के पूर्व प्रधान मोहनलाल आर्य की पुण्य तिथि पर मंगलवार को जीएसएस के नए भवन का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और भाजपा नेता सुभाष महरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पहलगाम हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

तिवाड़ी ने मोहनलाल आर्य को सामाजिक समरसता और सहकारिता आंदोलन का पक्का समर्थक बताया, जबकि महरिया ने उनकी राजनीति में सच्चाई, ईमानदारी और सेवा भाव को महत्व दिया। कार्यक्रम को शिक्षाविद दयाराम महरिया, सहकारी समिति के जिलाध्यक्ष दुर्गासिंह, उपेन्द्र शर्मा, पूर्व शिक्षा अधिकारी गणपतसिंह गढ़वाल और बनवारीलाल नेहरा ने भी संबोधित किया। दौलतपुरा सरपंच दिनेश आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।