धीरज कँवर अध्यक्ष और गौरव सोमानी बने सेक्रेटरी, रो डॉ दिव्या कचौलिया असिस्टेंट गवर्नर बनी

रोटरी क्लब सीकर के वर्ष 2025-26 के लिए रो. धीरज कँवर अध्यक्ष और रो. गौरव सोमानी सेक्रेटरी मनोनीत हुए हैँ

रोटरी क्लब सीकर के वर्ष 2025-26 के लिए रो. धीरज कँवर अध्यक्ष और रो. गौरव सोमानी सेक्रेटरी मनोनीत हुए हैँ। साथ ही रो.डॉ दिव्या कचौलिया को रोटरी प्रान्त 3056 मे  असिस्टेंट गवर्नर नियुक्त किया गया है. रोटरी के नियमानुसार नई टीम का कार्यकाल एक़ जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक रहेगा. क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष रो. चम्पा सोनी और सेक्रेटरी डॉ. अनीता राठी ने बताया की रोटरी के नये वर्ष के प्रथम दिन की शुरुआत मंगलवार को सुबह 10 बजे शोभासरिया इंजीनियरिंग कॉलेज में वृक्षारोपण के साथ की जायेगी। इस अवसर पर क्लब की सदस्यता के बराबर 51 वृक्ष लगाये जायेंगे।

Health Tipshindi khabarhindi newsjhunjhunu hindi newsPRINCE EDUHUBrajasthan hindi newsrajasthan newsrajasthan updateshekhawati newsSikarsikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWSsikar updatevidhyasaram school sikar