धूमधाम से शुरू हुआ दीप का प्रवेशोत्सव…

पूर्व विधायक ने पहले फार्म से की शुरुआत, शहीद परिवारों व मीडिया कर्मियों के बच्चों को विशेष रियायत
धूमधाम से शुरू हुआ दीप का प्रवेशोत्सव…

सीकर। शिक्षा नगरी सीकर में प्राइड सिटी के सामने संस्कार हाईट्स में स्थित दीप कैरियर इंस्टिट्यूट का प्रवेशोत्सव बुधवार को शुरू हो गया। कार्यक्रम की विधि​वत शुरूवात सीकर के पूर्व विधायक रतनलाल जल​धारी ने पहला फार्म भरवाकर की। इस अवसर पर शहर एवं आस पास के गाँवों से भारी संख्या में पधारे हुए ग्रामीणों ने कहा कि एसएन रणवां ‘भाई सर’ के संरक्षण में बच्चा एकदम सुरक्षित रहता है क्योंकि ये जहाँ होते हैं वहां तनाव जैसी चीज कल्पना से भी बाहर होती है। सत्र 2024-25 के लिए आईआईटी एवं नीट परीक्षाओं में नए एडमिशन के साथ 11वीं एवं 12वीं फाउण्डेशन सहित सभी वर्गों में प्रवेश शुरू हो गया। इस मौके पर बोलते हुए संस्था निदेशक एस एन रणवां ने मीडिया कर्मियों के बात करते हुए कहा कि हम शहीदों के लिये नि:शुल्क एवं मीडिया कार्मिकों के बच्चों को एडमिशन नि:शुल्क तथा शिक्षण शुल्क में विशेष रियायत तथा जरूरतमंदों के लिए विशेष छूट के साथ प्रवेश दिया जायेगा। विद्यार्थियों के लिए विशेष डाउट काउण्टर सुविधा केवल दीप कैरियर इंस्टीट्यूट में ही उपलब्ध है। प्रवेशोत्सव के दिन कुल 50 एडमिशन हुए। पहले सप्ताह प्रवेश लेने वालों को शुल्क में 5 फीसदी की विशेष छूट रहेगी। इस मौके पर इंस्टीट्यूट के स्टॉफ सहित सैंकड़ों अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।