धोद थाना इलाके में बेटे की गिरफ्तारी के नाम पर पिता से हजारों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने खुद को पुलिस अधीक्षक बताते हुए 54,800 रुपए हड़प लिए। हीरालाल के पिता को व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें आरोपित ने उनके बेटे की गिरफ्तारी की झूठी कहानी सुनाई और दो लाख रुपए की मांग की। जब आरोपी का असली चेहरा सामने आया, तो उसने एक लाख रुपए और मांग लिए। फिलहाल, धोद पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।