सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की पहुंच गांवों तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नई ग्राम पंचायतों के गठन के आदेश जारी किए गए हैं। इस क्रम में पकौड़ी की ढाणी, कालेरी की ढाणी और खोतियों की ढाणी को मिलाकर नई ग्राम पंचायत का गठन करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायती राज मंत्री के नाम विधायक राजेंद्र भांबू को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में भामाशाह सुरेंद्र सिंह सैनी, पूर्व ग्राम सेवक पिरामल सैनी, चंदगीराम सैनी, रामवतार सैनी, अमीलाल सैनी, मांगीलाल सैनी, सुल्तान सैनी, राधेश्याम सैनी, रामनिवास सैनी, पूर्व सरपंच महेंद्र सैनी, दयानंद सैनी, सुरेश फौजी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।