मनवाधिकार आयोग द्वारा कोचिंग संस्थानों के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा गठित निरीक्षण दलों की बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने निर्देशित किया कि मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में संचालित सभी कोचिंग संस्थानों, हॉस्टल्स एवं लाइब्रेरी में बिजली, पानी, स्वच्छता, चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड के आवागमन के लिए पर्याप्त रास्ता सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा गठित निरीक्षण दल समय-समय पर कोचिंग एवं हॉस्टल्स में दी जा रही पानी,विद्युत सहित अन्य सुविधाओं का औचक निरीक्षण करें।
जिला कलेक्टर शर्मा ने निर्देशित किया कि नगर परिषद एवं यूआईटी अवैध निर्माण कार्यों का सर्वे कर नोटिस जारी करें एवं जरूरत पड़ने पर ऐसे निर्माण कार्यों को सीज करने की प्रभावी कार्यवाहियां करें। उन्होंने कहा कि नगर परिषद मास्टर प्लान में शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थानों के लिए अलग से जगह निर्धारित करें। उन्होंने हॉस्टल्स में खाने—पीने की वस्तुओं के सैंपल लेकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम रतन कुमार, आईपीएस शाहीन सी, एडीएम शहर भावना शर्मा, सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जे.पी गौड़, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, सीकर एसडीएम निखिल कुमार, उद्योग नगर एसएचओ सुरेंद्र देगड़ा सहित निरीक्षण दलों के अधिकारी उपस्थित रहे।