नगर परिषद सीकर द्वारा मारू स्कूल व देव विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, कचरे से कला प्रतियोगिता रखी। इसमें बढ़—चढ़कर छात्र—छात्राओं ने भाग लिया।
बच्चों ने चित्रकला से विभिन्न प्रकार के कलाकृतियां बनाकर व पेंटिंग करके शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने, गीला व सूखा कचरा अलग अलग कचरा पात्र में रखने, बीमारी से बचने का सन्देश दिया। इस दौरान आयुक्त शशिकांत शर्मा, सहायक अभियंता नागरमल, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र गोदारा, कनिष्ठ सहायक रामलाल जाट, अभियंता साहिल अली गौड़, आईईसी टीम सुरेश मिठारवाल, हिमांशु शर्मा, ओम प्रकाश और देव विधालय का स्टाफ आदि उपस्थित रहे।