नगर परिषद सीकर द्वारा मंगलवार को सुबह स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ”स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” की थीम पर नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रमादान किया गया।
श्रमदान के दौरान कलेक्ट्रेट, कल्याण सर्किल तथा रेलवे स्टेशन पर श्रमदान कर साफ—सफाई की गई। कार्यक्रम में सीकर को स्वच्छ रखने व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ भी दिलवाई।
इस दौरान सीकर नगर परिषद सभापति जीवण खां, आयुक्त शशिकांत शर्मा, उप सभापति अशोक चौधरी, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी सहित पार्षदगण व नगर परिषद के अधिकारी व वी वॉईस टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे।