नगर परिषद सीकर की अनोखी पहल: सभापति सहित करीब 450 का स्टाफ पहुंचा खाटूधाम, स्वच्छता में बढ़ाया एक अनुकरणीय कदम
बाबा खाटू श्याम का लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. मेले की तैयारियां शुरू हो गई है. खाटूश्यामजी को स्वच्छ बनाने के लिए सीकर नगर परिषद के सभापति जीवण खां के नेतृत्व में मंगलवार को सफाई अभियान चलाया गया.
खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेले से पहले नगर परिषद सीकर के सभापति जीवन खां की एक अनुकरणीय पहल करते हुए बाबा श्याम की नगरी में एक दिन स्वच्छता के नाम रखा. नगर परिषद सीकर से गाड़ियों से सफाई कर्मचारी, अधिकारीगण नगर परिषद के कर्मचारी गण, पार्षद गण सहित कांग्रेस के विधायक राजेंद्र पारीक के पुत्र अंशुल पारीक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित साढ़े चार सौ लोगों का हुजूम एक साथ नगरपालिका पहुंचा.
राष्ट्रगान के साथ सभी सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सभापति जीवण खां ने सफाई कर्मचारियों से कहा कि कस्बे में स्वच्छता में कोई कमी नहीं रखनी है बाबा श्याम के आने वाले श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर जाए इसके साथ ही आपको भी बाबा श्याम की धारा पर सफाई करने से पुण्य का भागीदार बनेंगे.
इस दौरान सभापति जीवन खां, उपसभापति अशोक चौधरी, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे. इससे पहले तोरण द्वार पर उपखंड अधिकारी व मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा ने सभापति के साथ झाड़ू उठाकर स्वच्छता में सहयोग किया तो पालिकाध्यक्ष ममता मुंडोतिया मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास पहुंची. नगर पालिका परिसर में अधिशासी अधिकारी अरुण शर्मा ने सभी का स्वागत किया.
सभापति जीवण खां ने कहा की बाबा श्याम की नगरी सीकर जिले के अंदर आती है और कस्बे की नगरपालिका नई व छोटी है जिले की सभी नगर पालिकाओं द्वारा सहयोग करते हुए स्वच्छता में एक कदम बढ़ाए जिससे खाटू धाम स्वच्छ हो सके और श्रद्धालु एक अच्छा संदेश लेकर जाए.