नवजीवन साइंस ग्रुप ने प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्रों को किया सम्मानित…

 टॉपर्स और 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए

नवजीवन साइंस ग्रुप ने 2023-24 राजस्थान बोर्ड के उत्कृष्ट छात्रों के सम्मान में एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान बोर्ड के कक्षा 12 के टॉपर हरीश (99.20%), कक्षा 10 की टॉपर माही जांगिड़, सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12 की टॉपर अंशु शर्मा और कक्षा 10 के टॉपर आशीष चौधरी को 11-11 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

साथ ही, कक्षा 10 और 12 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 451 छात्रों को घड़ी, बैग और टी-शर्ट जैसे पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में मानद निदेशक शंकर लाल बगड़िया, प्रधानाचार्य अनिता चौधरी और अन्य शैक्षणिक अधिकारी उपस्थित रहे। निदेशक बगड़िया ने छात्रों को जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

abtakNews