नवलगढ़ पुलिस ने हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, आज कार्ट में पेश

झुंझुनूं बसावा की तन में स्थित नेहरा की ढाणी में पांच दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बसावा की तन में स्थित नेहरा की ढाणी में पांच दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपी विजेन्द्र सिंह पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी वार्ड नंबर-15 गढवालों की ढाणी तन खिरोड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रारम्भिक जांच में यह बात सामने आई की मृतक महेश कुमार व आरोपी के बीच फोन पर आपस में गाली गलौच हुई थी, इस गाली-गलौच के बाद आरोपी ने महेश की हत्या कर दी थी. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

हालांकि अभी तक पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि आरोपी ने महेश की हत्या किस हथियार से की है. फिलहाल हत्या का मुख्य कारण अभी सामने आना बाकी है. पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर पुलिस पूछताछ करेगी, इसके बाद ही अन्य आरोपियों के नाम सामने आएंगे. पुलिस ने अभी गाड़ी भी बरामद नहीं किया है. बता दें कि 5 मार्च को रणजीतसिंह निवासी नेहरा की ढाणी तन बसावा ने इस बारे में मुकदमा दर्ज कराया था. रिपोर्ट के अनुसार 4 मार्च को शाम 7.30 बजे के करीब प्रार्थी का लड़का महेश कुमार घर पर सो रहा था, तो मेरे लड़के के मोबाइल नंबर किसी महिला का फोन आया, फिर मेरा लड़का उठकर घर से बाहर रास्ते की तरफ गया और कुछ देर बाद तीन बार धमाके की आवाज आई.

उसके बाद प्रार्थी और मेरे परिवार के लोग भागकर रास्ते की तरफ गए तो देखा कि महेश रास्ते में जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके सिर से खून निकल रहा था. जिसके बाद महेश की मौत हो गई. इस दौरान कुछ दूरी पर एक छोटी गाड़ी खड़ी थी, लेकिन अंधेरे के कारण में गाड़ी को पहचान नहीं पाया. इस दौरान तीन- चार लोग गाड़ी की तरफ भागते हुए दिखे और उसके बाद गाड़ी चालक तेज गति से गाड़ी को लेकर वहां से भाग गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद सीआई सुनील शर्मा व एसआई गिरधारीलाल शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरू की गई थी. हालांकि पुलिस ने अभी तक गाड़ी व आरोपियों को को लेकर अभी पूरा खुलासा नहीं किया है. पुलिस टीम में एसआई गिरधारीलाल, कमलेश कुमार, एचसी दिनेश कुमार, कांस्टेबल रोशनलाल ,मुकेश कुमार, रामप्रकाश, रामचंद्र, मुकेश कुमार व प्रेमचंद शामिल थे. 

hindi khabarhindi newsjhunjhunujhunjhunu newsKhabar Hindi Updaterajasthan news