नवलगढ़: सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा का चौखानी ट्रस्ट की ओर अभिनंदन

सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि उन्होंने हमेशा व्यापारियों के हितों में काम किया है.

नवलगढ़ में चौखानी ट्रस्ट की ओर से सोमवार रात को सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा का अभिनंदन किया गया. व्यापारियों ने भी डॉ. शर्मा का अभिनंदन किया गया. इस दौरान पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, प्रधान दिनेश सुंडा, पुलिस उपअधीक्षक सतपालसिंह, एसआई गिरधारीलाल मंचस्थ अतिथि थे.

डॉ. शर्मा ने कहा कि उन्होंने हमेशा व्यापारियों के हितों में काम किया है, उन्होंने नवलगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है. अगर व्यापारी फिर भी कोई काम बताएंगे, तो उस काम को प्राथमिकता पूरा करेंगे. इस मौके पर शिवरतन मुरारका, संतोष बूबना, पवन चिरानिया, पवन मिश्रा, विमल नैनसुखा, मुकेश भगेरिया, रिछपाल पाड़िया, नरेश चिरानिया, अंजनी चौखानी, मनीष पोदार, महेंद्र सर्राफ, राकेश सर्राफ, शिवरतन अग्रवाल, गोविंद मिश्रा, मुकेश चौखानी, सागर पाटोदिया आदि मौजूद थे. 

CM AdvisorCM Advisor Dr. Rajkumar SharmaDr. Rajkumar Sharmahindi khabarhindi newsjhunjhunujhunjhunu hindi newsJhunjhunu Khabarjhunjhunu newsnavalagarhnavalgarh khabarnavalgarh sikarrajasthanrajasthan news