नवलगढ: एनसीसी शुरू करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय परिषद ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन

राजकीय कॉलेज में एनसीसी शुरू करवाने सहित अन्य कई मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन दिया. मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन चेतावनी दी.

अखिल भारतीय परिषद के पदाधिकारियों ने कॉलेज में एनसीसी शुरू करवाने सहित कई मांगों को लेकर मंगलवार को कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन दिया. ज्ञापन देते समय छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर इन मांगों को जल्द ही पूरी नहीं किया गया तो छात्र आंदोलन करेंगे.

ज्ञापन में बताया कि छात्रों ने पुस्तकालय में सीट बढ़वाने, नियमित कक्षाओं की सूचना देने, पार्किंग व्यवस्था सुचारु रूप से कराने, पार्किंग की व्यवस्था यथा स्थान पर कराने, कॉलेज परिसर में गुटखा खाने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने, कॉलेज में एनसीसी शुरू करवाने व कॉलेज में गार्डों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई.

ज्ञापन देने के दौरान विशाल सिंह सोलंकी, रोहित बिस्पतिया, अमान खत्री, चिरागसिंह सौंलकी, रामनिवास गुर्जर, वीरेंद्र, संगीता, मोनिका स्वामी, आरती शर्मा, हरीश, रिंकू, गुड्‌डू वर्मा, कर्तव्य सोनी, ऋषभ जांगिड़, प्रेरणा सैन, अभिषेक जोशी आदि छात्र मौजूद थे. 

hindi khabarhindi newshindi updatejhunjhunujhunjhunu newsnavalagarhnavalgarh jhunjhunurajasthanrajasthan news